नाबालिक से हुआ गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर की जा रही कार्रवाई
महोली/सीतापुर। कठिना नदी पर बने रेलवे पुल के पास कुछ दरिंदों ने एक नाबालिक लड़की को बलपूर्वक ले जाकर बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। उनमें से किसी ने घटना का वीडियो बनाया और लड़की को मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी को बदनाम करने की नियत से बाद में इस सनसनी खेज वारदात का वीडियो भी आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीती 6 जुलाई की सुबह एंटी रोमियो स्क्वायड को धता बताकर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में पढने आई एक गांव की नाबालिग किशोरी को गांव के चार लोग बलपूर्वक मोटरसाइकिल पर बैठाकर कठिना नदी के रेलवे पुल के निकट लेकर गए।
जहां पर चारों ने लड़की के साथ बारी बारी से गैंगरेप कर मुंह काला किया। बताने के मुताबिक उनमें से किसी एक ने लड़की के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो भी बनाया और मुंह खोलने या पुलिस में सूचना देने पर वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दी। एंटी रोमियो स्क्वायड व गश्ती दल को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपितों से छूटकर, लोक लाज के डर से सहमी पीडिता घटना स्थल से अपने घर गई। जहां पर उसने घटना के बारे में अपने परिजनों तो कुछ भी नहीं बताया।
फिर भी दरिंदों ने सारी हदें पार कर मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को मिली और उन्होंने लड़की से पूछताछ की। इस पर पीडिता ने घटना की सारी दास्तां घर वालों को बताई। लड़की के पिता ने इस मामले में गांव के चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की सख्त कार्रवाई की जा रही है।




