दुस्साहस! शादी से लौट रहे युवक से मारपीट कर छीन ली सोने की चैन, पीड़ित ने आरोपियों को पहचाना

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाए घटना को दबाने में जुटी बंथरा पुलिस
क्षेत्रवासियों में बढ़ी बंथरा पुलिस के प्रति नाराजगी
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार रात गुंदौली गांव से शादी समारोह से वापस लौट रहे कंजा खेड़ा निवासी युवक के साथ सरे राह मारपीट के बाद छिनैती की घटना सामने आई है। युवक ने आरोपियों की पहचान कर ली है। अब बंथरा पुलिस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही। जब पीड़ित ने बंथरा थाने में शिकायत की तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने बजाए बंथरा पुलिस घटना को दबाने में जुट गई।
सरे राह हुई इस वारदात से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी और बड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के औसत गुंदौली गांव से शादी समारोह से वापस लौट रहे कंजा खेड़ा निवासी रजनीश कुमार के साथ उसके ही गांव के कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर उसी के अंदर ही दबा कर उसे बुरी तरह पीटा और सर में लोहे की राड से वार किया जिससे रजनीश कुमार काफी बुरी तरीके से चोटिल हो गए। रजनीश का आरोप है कि आरोपी उन्हें तरह घायल कर उनके गले में पड़ी लगभग 100 ग्राम की सोने की चेन लूट कर आसानी से फरार हो गए।

पीड़ित ने तीन लोगों की पहचान राजेंद्र उर्फ ठाकुर, गौरव पाल नितिन ,उमेश के तौर पर की है जबकि इन लोगों के साथ अन्य 4-5 अज्ञात के होने की बात कही है। पीड़ित रजनीश कुमार ने बताया कि वह शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी को लगभग सात आठ लोगों ने रोक कर घेर लिया और गाड़ी के अंदर ही दबाकर मारने लगे जिनके पास लोहे की राड थी जिससे सिर में वार कर दिया जिसके कारण सिर व नाक से खून निकलने लगा पीड़ित ने इसकी तहरीर बंथरा थाने में दी है लेकिन बंथरा पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामले को दबाने में जुटी है।




