उत्तर प्रदेशलखनऊ

वस्त्र बैंक के संचालक ने गरीब बच्चों को बांटा भोजन

लखनऊ! मानव धर्म मंदिर के संस्थापक तथा त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को अपनी धर्मपत्नी मंजू सैनी और बेटा ईशांत सैनी के साथ भोजन दान किया l लगभग 100 बच्चों और महिलाओं को सब्जी पूरी वितरित करते उन्होंने कहा कि महीने में एक बार झुग्गी झोपड़ियों में भोजन दान करने की मेरी योजना है l जिसे मैं पिछले कई वर्षों से निभा रहा हूं l

भविष्य में इसे और तेजी के साथ शुरू करने का प्रयास करूंगा l इस अवसर पर उनकी पत्नी मंजू सैनी बुजुर्ग महिलाओं को भोजन दान देते हुए उनसे आशीष मांगा कि हम भविष्य में भी इसी प्रकार से आप लोगों के लिए प्रयास करते रहे l बताते चलें कि त्रिवेणी वस्त्र बैंक के माध्यम से न सिर्फ कपड़ों का वितरण किया जाता है बल्कि रामानन्द सैनी द्वारा भोजन भी गरीबों को उपलब्ध कराया जाता है l यह कार्य स्वयं अकेले मंजू जी अपने हाथों से खाना बनाकर संपन्न करती है l

वस्त्र बैंक के संस्थापक रामानंद सैनी ने लोगों से कहा कि अगर किसी के यहां बारात में या किसी भी शुभ कार्य अथवा पार्टी में भोजन बच जाता है तो वह उसे फेंके नहीं बल्कि हमें सूचित करें l हम उस भोजन को गरीबों तक पहुंचाने का काम करेंगे l हमें 9336472080 फोन पर सूचित कर के अपने भोजन को सही स्थान पर भेजने का कष्ट करें l इससे एक तो भोजन उपयोग में आ जाएगा और मानवता के नाते आपका अपना कर्तव्य भी पूरा हो जाएगा l

Related Articles

Back to top button
Close