नवनिर्वाचित नपाप अध्यक्ष का नागरिकों ने किया स्वागत
सीतापुर। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी का नई बस्ती वार्ड के नागरिकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व महिलाओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी के साथ-साथ प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी यतींद्र अवस्थी का भी स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर नई बस्ती से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे आशीष सक्सेना रानू द्वारा पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मुनींद्र अवस्थी को बबलू द्विवेदी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व यतींद्र अवस्थी बबलू को शरद तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नेहा अवस्थी को आदर्श कोटेदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सक्सेना जी के द्वारा की गई व कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र शुक्ला मोनू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से में अरविंद मोहन मिश्रा, आशीष मिश्रा, गीतू, मीतू बाजपेई, सहज गुप्ता, अंबुज शुक्ला, संदीप अग्निहोत्री, अमित शुक्ला बबलू, आशीष गुप्ता, अंशु पप्पू रस्तोगी, अनुज गुप्ता, मुन्ना गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।