उत्तर प्रदेशलखनऊ

अध्यक्ष ने किया मेला व उर्स का उद्घाटन, जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

अध्यक्ष ने किया मेला व उर्स का उद्घाटन
बिसवां/सीतापुर। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह मेला एवं उर्स का उद्घाटन अध्यक्ष बाबे जफर (गेट) पर अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने किया। उन्होनें इससे पूर्व बाबा के आस्ताने पर गागर के साथ चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेश किये। पूर्व अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान ने कहा कि बिसवां की धरती पर सूफी संतों, विद्वानों एवं सहित्यकारों की उर्वरा धरती है। बाबा ने कौमी एकता का संदेश दिया। इस दौरान मेला उपाध्यक्ष महबूब अली, डॉक्टर अहमद अली, सैयद हुसैन कादरी, हुस्न नबी, इसराइल प्रधान, इमरान चंदू, जकी अर्शी मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
सीतापुर। राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष गोरखपुर के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सोलंकी के साथ सोनू पाण्डे मनीष शर्मा मां ललिता देवी दर्शन को आये। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। गोरखपुर के जिलाध्यक्ष का स्वागत करने वालों में राजकुमार मिश्रा, श्रीराम सर्वेश यादव, परमेश यादव, अकील अहमद, पुरषोत्तम यादव, शाकिर अली, जवाहर नसीम, जैतराम, जिला उपाध्यक्ष ललित सिंह, मिडिया प्रभारी अनूप पाण्डे और कार्यकत्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
Close