व्यापार ही पार्टी की रीढ़ होती है-सांसद

सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर व्यापारी सम्मेलन का हुआ आयोजन
सीतापुर। सीतापुर में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने नेतृत्व में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी सुधीर हलवासिया मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस 9 वर्षों के कार्यकाल में कमजोर समय जो आया था वह था कोरोना काल का।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना के समय केंद्र सरकार ने व्यापारियों से सहयोग मांगा था, तो पीएम केयर फंड में सहयोग राशि मांगी थी तो हमने एक दिन में 33 लाख 50 हजार रुपये सीतापुर के व्यापारियों ने केंद्र सरकार के कोष में देने का काम किया था। उन्होंने कहा कि व्यापारी ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। सासंद राजेश वर्मा ने कहा कि भारत देश ने 100 देशों को कोरोना का टीका बनाकर देने का काम किया है। भारत ही ऐसा देश है जहां 140 करोड़ की जनता को मुफ्त में टिका देने का काम किया है और इसके साथ ही जो कमजोर देश थे उन्हें भी मुफ्त में कोरोना का टीका देने का काम हमारी केंद्र सरकार ने किया है।
सांसद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारियों के सहयोग से हम 80 की 80 सीटों पर विजय फताका फहराकर केंद्र सरकार को दोबारा सत्ता में लाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अंग्रेजी की बनी संसद की जगह अब अमृतकाल में भारत देश को एक नई संसद बनाकर देने का काम किया। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीजीपी के.एल.गौतम,जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता,जिला मंत्री जया सिंह,जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर,संजय मिश्रा,इंदू सिंह चौहान,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय,प्रमुख व्यवसायी उमेश अग्रवाल,गोपाल टंडन सहित शहर के प्रतिष्टित व्यापारी वर्ग के व्यापारी मौजूद रहे है। इस व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक राज कुमार अग्रवाल राजू जिला मंत्री भाजपा रहे है।




