Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

बसपा ने जनपद की तिंदवारी विधान सभा से जयराम सिंह पर लगाया दांव

– बुंदेलखंड सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर तिंदवारी विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी
– जनपद की चारों विधानसभा के प्रत्याशी घोषित, ठंड के मौसम में चढ़ा चुनावी गर्मी का पारा

बांदा। बहुजन समाज पार्टी ने जनपद बांदा की तिन्दवारी विधानसभा सीट से जयराम सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।अब जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बसपा के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को बसपा के सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार और ब्रजेश जाटव ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा की संस्तुति पर उनके नाम की घोषणा की है।

मुख्यालय में बी ब्लॉक आवास विकास कालोनी स्थित जयराम सिंह के निजी आवास में सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार और बृजेश जाटव ने संयुक्त रुप से घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर तिन्दवारी विधानसभा सीट से जयराम सिंह को प्रत्याशी अधिकृत किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब प्रत्याशी का बदलाव नहीं होगा, जयराम सिंह ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। जयराम सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम सिंह ने कहा कि 2007 से 2012 तक बहन मायावती की सरकार थी। इस दौरान बांदा में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए गए और कुछ कार्य अधूरे थे जो भा.ज.पा व सपा के शासनकाल में अधूरे रहे और पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की भाजपा सरकार में भी अधूरे रहे पड़े हैं। ये सरकारें कामों को पूरा कराने में नाकाम रही है दोनों सरकारों की नाकामियों का मुद्दा चुनाव में बनाऊंगा। बताते चलें कि तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र क्षत्रिय बाहुल्य सीट है।

इस निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक ठाकुर प्रत्याशी ही निर्वाचित हुए हैं। जयराम सिंह की पत्नी सीता सिंह जिला पंचायत के वार्ड नंबर 10 से दूसरी बार सदस्य निर्वाचित हुई है। जयराम सिंह लंबे अरसे से बसपा से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। साथ ही श्री सिंह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। तिंदवारी सीट से प्रत्याशी की घोषणा होते ही अब जनपद की चारों विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के घोषणा हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अभी हाल में नरैनी विधानसभाओं क्षेत्र में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बांदा सदर से धीरज राजपूत ,नरैनी से गया चरण दिनकर और बबेरू सीट से रामसेवक शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया था तब तिंदवारी सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी।

जयराम सिंह बछेउरा लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी के अति निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। सामाजिक कार्यों सहित जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। जयराम सिंह बछेउरा की क्षेत्रीय जनता में अच्छी खासी छवि है। बसपा से प्रत्याशी घोषित होने पर अन्य दलों के संभावित प्रत्याशियों में खलबली का माहौल है। भारी संख्या में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है। जयराम सिंह बछेउरा ने दावा किया है कि जनता ने उनको विजय होने का आशीर्वाद दिया है।

बांदा से समग्र चेतना के लिए
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close