ब्राह्मण वोटो सहित अन्य पर कार्तिक तिवारी की नजर

जंगबहादुरगंज – खीरी । समाजवादी पार्टी के लिए कार्तिक तिवारी ने खुल कर वोट सपोट की राजनीत की बात की है । यहाँ कार्तिक तिवारी उर्फ शैलू ने ब्राहाम्ण युवा वोटो को सपा में शामिल करते हुए खुलकर वोट सपोट की बात की है ।
कस्बा के दर्जनों युवा ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा ब्राहाण का सम्मान केबल सपा में ही सुरक्षित है । जिसके चलते बीजेपी से सपा में दर्जनों ब्राहाम्ण चेहरे सहित अन्य युवा भी शामिल हुए हैं । कार्तिक ने कहा आगे की राजनीति युवा ही करेगे इसलिए ब्राह्मण ही नही मेरा लक्ष्य सभी युवा वर्ग पर है। सपा की नीतियों पर काम करे ।
सपा के राष्टीय अध्यक्ष जाती पाती की राजनीत नही करते इससे भी ऊपर उठकर विकास पर अपना फोकस करते हैं । इस बार नईं सपा है और नई हवा है यूपी में मेरी सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है । यहां जंगबहादुरगंज कस्बा सहित बरखेरिया जाट, नेवादा, जसमणी, मस्तीपुर, अजबापुर सहित कई गांव में युवाओं के वोट पर फोकस करते हुए सपा के प्रदेश उपाध्याय कार्तिक तिवारी ने वोट सपोट की अपील की है ।
इस मौके पर ज्ञानेश नारायण बाजपेई, सुनील कुमार दीक्षित, छंगा गुप्ता, अमित कुमार सिंह, प्रांजल उर्फ अंकुर बंटी शुक्ला, गोल्डू गुप्ता, सगीर अहमद, प्रशांत उर्फ गोलू गुप्ता आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग साथ में मौजूद रहे।
सन्तोष मिश्रा की रिपोर्ट




