ब्लॉक प्रमुख ने सपा नेता व उसके करीबियों पर साजिश रच कर उन्हें फंसाने का लगाया आरोप

- डीसीपी को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग
लखनऊ। सरोजनीनगर के ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार ने डीसीपी को पत्र लिखकर सपा नेता व उनके करीबियों पर उन्हें फ़र्ज़ी मामले में फंसा कर पद हटवाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सरोजनीनगर के ब्लॉक प्रमुख सुनीलकुमार ने बताया कि डीसीपी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्ही के ग्राम के किशन पाल रावत ने अपनी भूमि खसरा सँ— 564 का बैनामा कराने का फर्जी आरोप उनपर लगाया है । जबकि उनके नाम न जमीन है और न ही कोई लेना देना है।
राजनैतिक कारणवश रज्जन लाल रावत पूर्व जिला पँचायत सदस्य, समाजवादी पार्टी व इनका भतीजा दिलीप कुमार रावत मेरे विरूद्ध ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी लड़े थे। लोग साजिश कर मुझे हटवाकर यह पद उसे दिलाना चाहते हैं। इनके साथ ही सँजय रावत रेलवे में सरकारी कर्मचारी है जो क्षेत्रीय राजनीति में सदैव लिप्त रहने के साथ ही प्रार्थी के विरुद्ध अशोक कुमार से साठगाँठ करके योजनाबद्ध तरीके से, संगठित होकर, एकराय बनाकर जमीन हड़पने का षणयँत्र रचकर फर्जी मुकदमा थाना बिजनौर में मेरे विरूद्ध दर्ज कराये हैं । जबकि रज्जनलाल रावत ब्लाक प्रमुख फर्जी नेम प्लेट लगाकर मेरे पद का दुरूपयोग साजिशन कर रहा है । ब्लॉक प्रमुख ने उपर्युक्त व्यक्तियों से जानमाल का खतरा भी जताया है ।
ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार ने डीसीपी से उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से षणयँत्र रचकर, उन्हेंब।बदनाम कर छवि धूमिल करके, मानसिक प्रताड़ना देकर, मुझे पद से हटाने की कूटरचित साजिश रचने के मामले की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।




