मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में हुई सभा

हमे मोदी और योगी जैसे नेताओं की ही जरूरत: राजेंद्र सिंह
मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में हुई सभा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर के बेलवा गाँव में बुधवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू ने कहा आज हमारे देश को मोदी और योगी जैसे नेताओं की जरूरत है। इसके लिए हम सभी लोग मिलकर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को जिताकर दिल्ली भेजें और केन्द्र में मोदी जी के हाथों को मजबूत कर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाएं।
राजू ने कहा कि आज जो पीडीए से चुनाव लड़ रहे आर के चौधरी ने बसपा में रहने के दौरान लखनऊ के बंगला बाजार में मीटिंग में सम्बोध करते हुए कहा कि आर के चौधरी ऐसे प्रत्याशी हैं जो वास्तव में सनातन विरोधी विचार धारा के है और हमेशा इन्होंने सिर्फ स्वार्थ की राजनीति की है।
राजू ने कहा कि पहले बसपा में रहे वहाँ से छोड़कर आये तो अपनी पार्टी बीएसफोर ( बहुजन समाज स्वाभिमान सघर्ष समिति) बनाई उसके बाद सपा सरकार में आकर सहकारिता मंत्री बने और सपा छोड़कर मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा एलाइंस से दो बार चुनाव लडे और जीते और आज फिर से सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव के बाद गायब हो जायेंगे और कौशल किशोर ऐसे नेता है जिनसे गरीब जनता कभी कहीं और किसी समय भी मिल सकती है और बेहिचक वो सभी से मिलते भी है क्योंकि कि वो एक जन नेता है न कि स्वार्थवादी राजू ने कहा कि की आम जनता का कोई भी व्यक्ति कौशल किशोर को फोन मिलाकर बात कर सकता है समय चाहे कुछ भी हो और आर के चौधरी जैसे नेता से मिलने के लिए क्षेत्र व गाँव के कुछ ठेकेदारो के ही माध्यम से ही मुलाकात हो सकती है| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द्रभान सिंह, सुरेश सिंह, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।




