उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में ही बिजली के अफसर उड़ा रहे हैं सरकार के दावों की धज्जियां

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में ही बिजली के अफसर उड़ा रहे हैं सरकार के दावों की धज्जियां

बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की विधुत सप्लाई बीते छ माह से है बदहाल स्थिति में

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरकार प्रदेश में निर्बाध रिकार्ड विद्युत आपूर्ति का दावा कर रही है तो वहीं राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में ही बिजली आपूर्ति के हालात बद् से बद्दतर हैं । राजधानी का ग्रामीण क्षेत्र जहाँ बिजली के लिए जनता त्राहि माम् कर रही है और वहाँ बैठे बिजली के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

विधुत वितरण खंड सेस प्रथम के बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की विधुत सप्लाई बीते छ माह से बदहाल स्थिति में चल रही है। अधिकारी यहां पर बिजली की समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। रोजाना की इस कटौती से ग्रामीण जनता व किसान बुरी तरह से परेशान हैं। बिजली की लगता है इस अव्यवस्था को देखने वाला यहां कोई नहीं है। आलम यह है कि यहां विधुत सप्लाई जर्जर तारों के सहारे दौड़ रही है और हर आधा घटे में कहीं न कहीं फाल्ट आ ही जाता है।

24 घंटे में महज 10 घंटे भी लोगों को विधुत सप्लाई नहीं मिल रही है। प्रदेश की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों की यह दयनीय हालत है तो अन्य जिलों में क्या हालात होंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close