उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण में लगातार लापरवाही बरत रहे विद्युत वितरण खंड सेस द्वितीय डिवीजन के बेअन्दाज अफसर

राहुल तिवारी
लखनऊ। विद्युत वितरण खंड सेस द्वितीय डिवीजन इन्द्रलोक कालोनी कृष्ण नगर में स्थित बिजली विभाग के आफिस में बैठे अधिकारी व कर्मचारी कितने लापरवाह हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उपभोक्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र चाहे व स्टीमेट सम्बन्धी हो या कृष्णा नगर से सरोसा भरोसा विधुत उपकेंद्र पहुंचने में महीनों लग जाते हैं और इसके बाद जो समय उपकेंद्र में लगे वह अलग। ऐसे में लोगों की नाराजगी भी वजीफ है।
विद्युत वितरण खंड सेस द्वितीय डिवीजन इन्द्रलोक कालोनी के अफसरों की जनसुविधा के मामले में जगजाहिर लापरवाही से लगता है बिजली विभाग में बैठे उच्चाधिकारियों को भी कोई लेना देना नहीं है। अगर शिकायत की भी जाये तो आखिर किससे? मुख्य अभियंता लेसा सेस गोमती व एमडी साहब तो फोन ही नहीं उठाते हैं जबकि लगभग ढाई साल से चेयरमैन के पद पर तैनात एम देवराज को भी इससे कोई सरोकार नहीं कि विभाग में बैठे उनके मातहत आखिर कर क्या रहे हैं। खुरूमपुर पावर हाउस के अन्तर्गत सुखपाल सिंह का एक निवास नारायणपुर फतेगंज मार्ग पर बना है। परिसर के अन्दर लगा 25 केवीए का ट्रासफार्मर सिंह परिसर से बाहर चबूतरे पर रखना है जिसके लिए सुखपाल सिंह द्वारा लिखित अनुरोध अधिशासी अभियंता सेस द्वितीय से किया गया था, लेकिन जब आज सरोसा भरोसा उपखंड अधिकारी शेषमणि त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो पता चला कि अभी वह पत्र डिवीजन से ही नहीं आया है।
जबकि पत्र 20 फरवरी को अधिशासी अभियंता के आफिस में रिसीव कराया गया था। यह हाल है बिजली विभाग के अधिकारियों का। सीएम योगी के निर्देशों के बाद भी बिजली विभाग के आलाधिकारी अपने कमरे से निकल कर हकीकत नही जानना चाह रहे और जनता शोषण का शिकार हो रही है।




