हाई वोल्टेज पिपरसंड के गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण फुंके

गलती बिजली विभाग की भुगत रहे विद्युत उपभोक्ता
सरोजनीनगर के गहरू उपकेन्द्र का मामला
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले पिपरसंड गांव की विद्युत लाइन में मंगलवार की तड़के हाई वोल्टेज दौड़ने लगा। देखते ही देखते यहां के उपभोक्ताओं के दर्जनों विद्युत फुंक गये। ग्रामीणों का कहना है यहां की विद्युत जर्जर लाइनों के तार आपस में जुड जाते है जिसके चलते यहां कई बार विद्युत उपभोक्ताओं के उपकरण फुंक चुके है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने तारों को जोडकर लाइन चालू कर दी।
गहरू विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले पिपरसंड गांव के विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में मंगलवार की सुबह तकरीबन चार बजे हाई वोल्टेज दौड़ने लगे। तड़ातड़ बल्व दगने की आवाज आने पर विद्युत उपभोक्ताओं को हाई वोल्टेज दौड़ने की जानकारी हुई। विद्युत उपभोक्ता अपने कीमती विद्युत उपकरणों को बंद करते इससे पहले ही हाई वोल्टेज ने यहां के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं के दर्जनों उपकरणों को अपनी चपेट में ले और वह धूं-धूंकर जल गये।
विद्युत उपभोक्ताओं ने आनन-फानन इस घटना की जानकारी विद्युत उपकेन्द्र को दी। घटना की सूचना पाकर गांव पहुंचे विद्युतकर्मियों ने बांस की डण्डी लगाकर जर्जर विद्युत तारों को एक-दूसरे से अलग किया। इसके बाद करीब चार घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
इनसेट-शिकायतों के बाद भी नही बदले गये कंडक्टर वायर
पिपरसंड गांव में काफी समय पहले विद्युत के तार हटाकर एल्यूमीनियम के कंडक्टर तार लगाए गये थे।
लाइन काफी पुरानी होने के चलते कई बार इन लाइनों के तार टूटकर एक-दूसरे से जुड चुके है। जिनके विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में हाई वोल्टेज दौड़ चुका है। यहां रहने वाले भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य भुवनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने यहां के एसडीओ और अवर अभियंता से इसकी शिकायत की। लेकिन काफी लम्बा समय बीत जाने के बाद भी यह तार नही बदले गये।



