एसआर यूनिवर्सिटी का हुआ भूमि पूजन

लखनऊ/बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में दिनांक 25 /5/23 को सुबह 11:00 बजे एसआर ग्रुप के परिसर में एसआर यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन माननीय एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान,वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह, डायरेक्टर एक्सक्यूटिव श्री सर्वेश सिंह चौहान,एडमिन ऑफिसर सुनेंद्र सिंह तोमर के साथ विधि पूजन एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया, एस आर यूनिवर्सिटी का सृजन करने के लिए विगत 3 वर्षों से लगातार एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की टीम प्रयास कर रही थी, जिसमें टीम को सफलता 11अप्रैल 2023 को शासन द्वारा संस्तुति मिली, जिसके बाद संस्थान के सर्वोच्च अधिकारियों की बैठक के बाद दिन व तिथि ध्यान कर भूमि पूजन आयोजित किया गया ,यूनिवर्सिटी का सृजन क्षेत्र के समस्त विद्यार्थी जो अपना भविष्य तकनीकी/ गैर तकनीकी/प्रबंधन/फार्मा/चिकित्सा के क्षेत्रों में बनाना चाहते हैं उनको उचित मूल्य दरों पर शिक्षा प्रदान करना है इस यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षा का उद्देश्य रोजगार परक शिक्षा का विशेष तौर पर प्रदेश ,देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा छात्रों को पहुंचाना है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने कहा मेरे जीवन का लक्ष्य प्रदेश के उन छात्रों तक शिक्षा का प्रसार करना है जहां पर धन की कमी से शिक्षा से लोग वंचित रह जाते हैं ।




