उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

भाकियू ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, नगर पालिका ने कराया झण्डो का वितरण

मिश्रिख/सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन राधे द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव ने तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की सरकार द्वारा गन्ना किसानो को गन्ने का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। जिसमें इस समय 450 रुपये प्रति कुण्टल का रेट मिलना चाहिए था। जिसमें सरकार द्वारा 350 कु. घोषित किया गया है, जो वर्तमान महगाई के दौर म़े काफी कम है। जिसके बाद गन्ना किसानो गन्ने का 15 दिन के बाद करने पर व्याज सहित भुगतान किया जाये। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों समेत सौकडो किसान मौजूद रहे।

सीतापुर। नगर पालिका परिषद द्वारा घर-घर तिरंगा वितरित करने का कार्यक्रम रविवार को देर रात तक चलता रहा। बीते एक सप्ताह से अधिक समय से हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर जाकर तिरंगा प्रेरक तथा नगर पालिका के कर्मचारी तिरंगा वितरित करने का कार्य कर रहे है। यहां पर आपको बता दें कि नगर पालिका को 38 हजार तिरंगा झंडा वितरित किए जाने के लिए दिए गए थे। जिसके क्रम में तिरंगा प्रेरकों, सफाई कर्मचारियों समेत विभिन्न कर्मचारियों के माध्यम से कामर्शियल भवनों, बाजारों में दुकानदारों, सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, रोडवेज बस अडडा, रेलवे स्टेशन आदि पर झंडा वितरित किए गए। नगर पालिकाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, ईओ वैभव त्रिपाठी तथा पालिका के कार्यालय अधीक्षक महेश गुप्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए 38 हजार झंडों को वितरित किया जा चुका है। जब झंडे कम पड़ गए तो पालिका के कर्मचारियों ने खुद के पास से भी बाजार से झंडों को खरीद-खरीद कर लोगों के बीच वितरित किए है। यही नहीं अभी भी जिन्हें झंडे नहीं मिले हैं उन लोगों तक झंडा पहुंचाने में पालिका लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close