उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विक्रय की भूमि को जालसाजी कर यूपीडा को बेचने वाले शातिर जालसाज गिरफ्तार 

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर रुपए के लालच में धोखाधड़ी करके पीड़ित महिला की भूमि यूपीडा को दोबारा बैनामा करने वाले शातिर व वांछित अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना बंथरा के दरिया पुर , गढ़ी चुनौती निवासी अयोध्या को पुलिस ने क्रेता व वादिनी मीना देवी निवासी दरिया पुर , गढ़ी चुनौती के पक्ष में भूमि खसरा संख्या 8,19,22,24,30,142,का भाग 0,1053 हेक्टेयर भूमि स्थित भटगांव में 22दिसंबर 2022 का हजार बारह का रजिस्ट्री कृत बैनामा किया था।

जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कोरिडोल विकसित किए जाने पर जब अभियुक्त को जानकारी हुई तो उस भू भाग को यूपीड़ा द्वारा क्रय किया जा रहा है तो अभियुक्त शिव राज द्वारा पैसों के लालच में आकर धोखाधड़ी करते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर वादिनी से छल करके भूमि खसरा संख्या आठ क्षेत्रफल 0014 20 हेक्टेयर स्थित भटगांव को क्रेता यूपीड़ा सी तेरह द्वितीय तल पर्यटन भवन, विपिन खंड गोमती नगर द्वारा तहसील सरोजनीनगर के पक्ष में विक्रय मूल्य170,400,00 रुपए में 26 अगस्त 2023 को रजिस्ट्री कृत बैनामा कर दिया गया। इस पर वादिनि मीना देवी ने थाना बंथरा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसी पर कार्यवाही करते हुए बंथरा पुलिस ने सोमवार को इस शातिर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Close