उत्तर प्रदेशलखनऊ
बंथरा पुलिस ने रास्ता भटकी किशोरी को उनके परिजनों को सकुशल किया सुपुर्द

लखनऊ।बंथरा पुलिस ने एक रास्ता भटकी किशोरी को क्षेत्र से बरामद कर उनके परिजनों को बुलाकर शकुशल सुपुर्द करा दिया।
बंथरा प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस के सदस्यों में महिला कांस्टेबल अंजुम जहां व स्वप्निल त्रिपाठी ने जनपद कानपुर नगर के मिर्जापुर बेहता बुजुर्ग निवासी अर्जुन पुत्री सीमा देवी उम्र करीब पंद्रह वर्ष को हमराही गण द्वारा रास्ता भटकी बालिका जो मानसिक रूप से विछिप्त थी को थाना क्षेत्र में पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बालिका के घर वालो को उनके परिजनों को थाना हाजा बुलाकर पुत्री सीमा के भाई दीपू पुत्र अर्जुन को सुपुर्द कर दिया। बालिका के साथ किसी भी तरह घटना व अपराध से बचाया गया है ।



