उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह के राज में बंथरा में बेलगाम हुआ अवैध कारोबार

राहुल तिवारी

लखनऊ। बन्थरा थाना क्षेत्र जो अवैध कारोबार का गढ़ माना जाता है चाहे अवैध खनन हो या अवैध शराब की बिक्री या फिर मादक पदार्थों का कारोबार या फिर डीजल पेट्रोल का काला धन्धा से सब पुलिस संरक्षण में बेखौफ फल फूल रहे हैं।

बंथरा का जहरीली शराब कांड शायद ही कोई भूला हो। दो वर्ष पूर्व बन्थरा थाना क्षेत्र के लतीफनगर गाँव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत तक हो गयी थी और दर्जनों गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन उसके बाद भी इस बन्थरा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

शुक्रवार की रात को लगभग 2 हजार लीटर डीजल डीसीपी मध्य की क्राइम टीम ने पकड़ा है जिसका खुलासा अभी भी बन्थरा पुलिस ने नहीं किया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के कुरौनी ग्राम सभा में लीडा की भूमि पर अवैध खनन बन्थरा पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। बन्थरा थाने में इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह की तैनाती के बाद बन्थरा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार का काम कुछ ज्यादा तेजी से होता दिखाई दे रहा है।

चारों तरफ केवल खनन माफियाओं द्वारा तालाबों पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन काफी तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार की रात में खनन माफियाओं ने चोरी चुपके से सादुल्लानगर गाँव में बने तालाब से भी सैकड़ों डम्पर मिट्टी खोद डाली यही नहीं इसी खनन को रोकने की सजा बन्थरा थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक हसीना खातून को आज भी झेलनी पड़ रही है।

मतलब साफ है अवैध कारोबार को रोकने का जो भी प्रयास करेगा वो इंस्पेक्टर बंथरा से लेकर अधिकारियों की प्रताड़ना का शिकार होगा।

Related Articles

Back to top button
Close