जो लिखना हो लिखो, मेरा कोई कुछ नही कर सकता!

बेअंदाज बंथरा कोतवाल के राज में बंथरा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद
रमाडा होटल के पीछे धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी का थाना क्षेत्र बन्थरा इन दिनों खास चर्चा में है वह भी क्षेत्र में अपराधियों और अवैध कारोबारियों को लेकर। बंथरा पुलिस का इन्हे एक तरह से पूरा मौन समर्थन भी प्राप्त है। त्योहारों व विशिष्ट अवसरों में संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर उनका सहयोग मांगने वाली बंथरा पुलिस के कोतवाल साहब ने तो इन दिनों संभ्रांत लोगों के फोन उठाना ही बंद कर दिया जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया में खासी भद्द भी पिट रही है लेकिन इन सबको दरकिनार कर कोतवाल साहब पूरी तन्मयता से अवैध कारोबारियों को अपना संरक्षण देने में जुटे हुए हैं।
बंथरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन कोई नई बात नही है पर इस कोतवाल के आशीर्वाद से खनन माफियाओं के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव के आने के बाद मानों बन्थरा क्षेत्र में खनन माफ़िया काफी सक्रिय रूप से फाम पर आ गया है। सोशल मीडिया पर बंथरा क्षेत्र हो लेकर लगातार जारी हो हल्ले के बाद भी लखनऊ के कमिश्नर एस बी शिरोडकर सहित दक्षिणी जोन के डीसीपी तक जान कर अन्जान बने हुए हैं। बन्थरा थाना क्षेत्र के जुनाब गंज चौराहे स्थित होटल रमांडा के पीछे, कुरौनी गाँव व अन्य जगह पर लगातार अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
इन्सपेकटर बन्थरा को जब इस सम्बन्ध में फोन मिलाया जाता है तो वो फोन तक उठाना जरूरी नही समझते हैं। बंथरा एसएचओ हेमंत कुमार राघव की बेअंदाजी और मनमानी इस कदर बड़ी हुई कि वे पत्रकारों से स्पष्ट कहते हैं कि कुछ भी लिखों मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। बन्थरा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की मानों भरमार सी आ गयी है। जब तानाशाह कोतवाल के भरोसे थाना चलेगा तो जनता न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है। बन्थरा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।




