अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी

आजमगढ़। जिले के गंभीरवन में नवनिर्मित अटल आवासीय स्कूल में प्रवेश के लिए 11 जून को मंडल के तीनों जिले में स्थित जीजीआइसी में परीक्षा होगी। जिन बच्चों को 8 जून तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है वह संबंधित श्रमायुक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र पर इंट्री नहीं मिलेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजकिशोर नारायण सिंह ने बताया कि परीक्षा में 336 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मेरिट के आधार पर 80 छात्रों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
बताया कि मंडल आजमगढ़ में कुल 336 बच्चों का आवेदन आया है। जिसमें आजमगढ़ के 132, बलिया के 120 व मऊ के 84 बच्चे शामिल है। आजमगढ़, मऊ व बलिया के राजकीय इंटर कालेज में परीक्षाएं कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे। जिसमें 40 प्रश्न मानसिक क्षमता परीक्षण, 20 प्रश्न गणित व 20 प्रश्न भाषा परीक्षण के होंगे। परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।




