उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सराय शहजादी ग्राम सभा में आयोजित हुआ आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

सराय शहजादी ग्राम सभा में आयोजित हुआ आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ ही हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

सरोजनीनगर! विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनी नगर की ग्राम पंचायत सराय सहजादी में “ आपका विधायक, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।

स्व० तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता की समस्याओ को विधायक के कार्यालय की टीम व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा सुना गया । इस दौरान ग्राम कुल 25 समस्याएँ सुनी गई इनमें अधिकतर सड़क नाली आवास व किसाननिधि ,वृद्धा ,विधवा ,दिव्यांग पेंशन से संबंधित थी।

छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्ग दर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा “ गाँव की शान” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के चार मेधावियो को सम्मानित किया गया । जिसमें अर्षित गुप्ता,यशराज गुप्ता,अंकिता , सुनैना रावत को प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी ने कहा कि एक युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। यदि यह युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य हैआने वाले समय में इन्ही युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य हैं विधायक जी इसीलिए उनकी सफलता को सम्मानित करते है ताकि वो और अधिक परिश्रम व प्रयास करे।

इस मौक़े पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 95से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाइया प्राप्त की
कार्यक्रम में विधायक कार्यालय टीम के नाहर सिंह , ,नेहा सिंह ,विनय दीक्षित ,ग्राम प्रधान श्रीमती रोशनी सिंह , रज्जा रावत,सज्जन पाल ,विकास सिंह ,अंचल गौतम , दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
Close