सड़क की गुणवत्ता में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार जाएगा जेल- अशोक रावत

सांसद, विधायक व ब्लाक प्रमुख ने किया लोकार्पण
सीतापुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिधौली मिश्रिख मार्ग से मानपुर तक जाने वाली सड़क निर्माण का लोकार्पण मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत, क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनीन्द्र अवस्थी ने किया। सड़क लोकार्पण का कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शंकरपुर में समाजसेवी शैलेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया। मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने कहा कि यह सड़क मार्ग चालीस गांवों को जोड़ती है। अब यहां से कमलापुर जाने का रास्ता आसान हो गया है।
साथ ही साथ सांसद ने विकास की बात पर जोर देते हुए बताया कि इस रोड का निर्माण एफडीआर विधि से बनाई जा रही है। कोई गड़बड़ होने पर ठेकेदार को जेल भेजने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने नौ सौ करोड़ रुपया नैमिष के विकास के लिए दिया है। यह सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने यह योगी मोदी की सरकार है। इस में किसी के साथ पक्ष पात नही किया जाता है पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
विधायक ने मुस्लिम मतदाताओं से खासकर अपील की की हमारी सरकार आप सभी को लाभ देने में कोई कसर नही छोडती लेकिन वोट के समय आप लोग सोचते है अब सोचना बंद कीजिए और विकास करने वाली सरकार को वोट करिए। इस दौरान मिश्रिख एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी, जेई सुनील कुमार, गोंदलामऊ सीएचसी अधीक्षक धीरज मिश्रा, कवि जगजीवन मिश्रा, भास्कर मिश्रा, विमल सिंह, रामगोपाल अवस्थी, दिलीप मिश्रा, राजकुमार सोनी, विपिन यादव, सोनू पाण्डेय, मनोज पांडेय सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।




