उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

पुरानी मांगें न पूरी होन पर अधिवक्ताओं में आक्रोश

सौंपा छह सूत्री ज्ञापन
सीतापुर। बार एसोसिएशन के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन की की मांगों को पुरा ना किए जाने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया साथ ही साथ अपनी पुरानी मांगों को जल्द पूरी किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को अधिवक्ताओं ने सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा अधिवक्ताओं की समस्या एवं निदान के वर्क 16 अगस्त 2022 को मुलाकात में अधिवक्ताओं के हितार्थ ज्ञापन दिया गया था जिस पर प्रदेश शासन के द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से ना लेते हुए फौरी तौर पर निस्तारित कर दिया गया, जिससे कि सभी अधिवक्ता कर काफी आक्रोशित हैं एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अपनी निम्नलिखित मांगो पर पुनः ध्यान आकृष्ट कराया अधिवक्ताओं ने मांग की की प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुफ्त भीम चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोडा गया।

उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों पर यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण शासन स्तर पर करवाया जाए एवं अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाने की मांग की 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग चालीस हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना चालू की जाए एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू किए जाने की भी मांग की। बार एसोसिएशन के महासचिव बुद्धि प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में उक्त मांगों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की गई साथ ही साथ अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता अग्रिम रणनीति तैयार करने की बात कही इस अवसर पर सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close