भारतीय आदर्श योग संस्थान ने योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्र का मनाया जन्मदिन
लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में भारतीय आदर्श योग संस्थान ने अपने गुरु कृष्ण दत्त मिश्र योगाचार्य जी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मनाया और प्रतिज्ञा ली लोगों को सीखने के बाद योग दूसरों को सिखाएंगे हर घर ले जाएंगे रोग मुक्त भारत अभियान से जुड़ेंगे जो हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं योग के प्रति हमारे मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी ने भी आशीर्वाद दिया कि आप स्वस्थ रहिए और लोगों को स्वस्थ करिए साथ में पूरा भारतीय आदर्श योग संस्थान को उन्होंने बधाई दी इसी तरह आगे बढ़ते रहिए कृष्ण दत्त मिश्र जी योगाचार्य का कहना था योग में सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों को सीखें और वृत्तियों का नाश करें जो आपके मानस मंडल में अराजक तत्व आ रहे हैं उसे खात्मा करें और अध्यात्म की ओर बढ़े जो प्रकृति का भंडार है जो समूल है
सभी ने कुछ ना कुछ कहा खासकर आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी ने गुरु जी को बधाई दी और लोगों से कहा योग में ही समग्र स्वास्थ्य है मुख्य रूप से माननीय कृष्ण देव तिवारी जी प्रिंसिपल छावनी गोपाल जी राजकुमार जी कर्नल अभय सिंह जी मुरलीधर आहूजा जी रामानंद सैनी जी अनिल शर्मा जी शेखर जी राधेश्याम चौरसिया जी आदि बहुत से लोगों ने अपने विचार रखे और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।विशेषकर संगीत सम्राट किशोर चतुर्वेदी जी भी शामिल थे जिन्होंने योग के बारीकियों पर संगीत को भी स्मरण कराया और गुरु जी को बधाई दी ऐसा परिवार हर तरफ हो तो हमारा भारत स्वस्थ रहेगा।