दो मार्ग दुर्घटनाओं में 3 की मौत, 3 घायल

दो मार्ग दुर्घटनाओं में 3 की मौत 3 घायल
रामकोट-सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग व रामकोट-मधवापुर मार्ग पर बीती रात 2 मार्ग दुर्घटनाएं हुई जिनमें 3 लोगों की मौत 3 लोग घायल हुए। सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग पर लोधौरा गांव में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली देहात के धर्मशाला गाँव निवासी नागेंद्र गन्ना तौलाने ट्रैक्टर ट्राली से जवाहरपुर चीनी मिल जा रहा था रास्ते में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े लोधौरा गांव निवासी विशाल (25) के ऊपर चढ़ गया जिससे विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को वाहन सहित रामकोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
वहीं दूसरा हादसा रामकोट-मधवापुर मार्ग पर हुआ जहां पिसावां थाना क्षेत्र से बारात से वापस खैराबाद लौट रहे बारातियों की टैक्सी की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिससे टेंपो चालक शिवा (22) निवासी अकबरगंज खैराबाद एवं संतराम (50) निवासी दामोदरपुर थाना रामकोट की मौके पर मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें 112 की मदद से जिला चिकित्सालय सीतापुर भेजा गया है। यह हादसा देर रात करीब 12:30 बजे हुआ।




