उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ठिठुरती रातों में इंसानियत की गर्माहट बने एसडीएम,जरूरतमंदो को बांट रहे तो

सड़कों पर उतरकर गरीबों को ओढ़ाए कंबल,खुले आसमान के नीचे सर्द रातो में सोने वालो को रैन बसेरो में दिलाई शरण

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ।जब कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं, ऐसे वक्त में मोहनलालगंज के उपजिलाधिकारी पवन पटेल मानवता का फर्ज निभाते नजर आए।कड़ाके की ठंड में देर रात तक क्षेत्र का भ्रमण कर रेलवे स्टेशन, सड़कों, फुटपाथों और दुकानों के सामने खुले आसमान के नीचे सो रहे बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर ठंड से राहत दिलाते है।ठिठुरते बदन, कांपते हाथ और मजबूर निगाहें… ऐसे लोगों को देखकर एसडीएम पवन पटेल खुद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रुककर हालचाल जानकर तुरंत कंबल उपलब्ध कराते है।भ्रमण के दौरान कई ऐसे लोग जो मजबूरी में खुले में रात काटने को विवश थे, उन्हें सुरक्षित रैन बसेरों में भिजवाते है, ताकि वे सर्द रात में ठंड की मार से बच सकें।इस दौरान एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे ना सोने पाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल आदेश देने तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतरकर जरूरतमंदों के आंसू पोंछना भी उसका कर्तव्य है।

कड़ाके की ठंड में प्रशासन की यह संवेदनशील पहल लोगों के दिलों को छू गई। आमजन ने कहा कि जब अधिकारी खुद रात में निकलकर गरीबों की सुध लेते हैं, तो शासन-प्रशासन पर विश्वास और मजबूत होता है। एसडीएम पवन पटेल का यह मानवीय प्रयास न सिर्फ राहत का कार्य है, बल्कि समाज को संवेदना और सेवा का संदेश भी देता है।

एसडीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण…..
मोहनलालगंज। कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसडीएम पवन पटेल ने मोहनलालगंज,गोसाईगंज,अमेठी,नगराम पंचायत क्षेत्रो में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंदों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साफ-सफाई, कंबल, पेयजल व रात्रि विश्राम की सुविधाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पवन पटेल ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए, ताकि खुले में रहने वाले गरीब, मजदूर और राहगीरों को राहत मिल सके।
एसडीएम पवन पटेल ने ईओ से कहा रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं की नियमित निगरानी की जाए और जरूरतमंदों को समय से सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Back to top button
Close