उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

एसीपी का चार्ज सभांलते ही एक्शन में दिखी छात्रा आन्या

एसीपी का चार्ज सभांलते ही एक्शन में दिखी छात्रा आन्या,महिला फरियादियों की शिकायते सुनकर कराया त्वरित निस्तारण

एसीपी बनी आन्या शुक्ला ने मोहनलालगंज कोतवाली व पिंकबूथ का किया निरीक्षण,पैदल गश्त कर महिलाओ व छात्राओ को कानूनी अधिकार बताकर किया जागरूक,बांटे पम्पलेट

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज में शुक्रवार को 11वीं की मेधावी छात्रा आन्या शुक्ला को एक दिन का एसीपी बनाया गया।उन्होंने पुलिस की कार्यशैली को समझा व दो महिला फरियादियों की समस्याओं को सुना। सबंधित उपनिरीक्षको को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिये।मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत निगोहां के संत फ्रासिंस इंटर कालेज की 11वीं की मेधावी छात्रा आन्या शुक्ला निवासी निगोहां को शुक्रवार को मोहनलालगंज सर्किल का एक दिन का एसीपी बनाया गया।सुबह 11बजे छात्रा आन्या निगोहां स्थित स्कूल से थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के साथ मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय पहुंची,जहां पर उन्हे कैप पहनाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने चार्ज दिया।एसीपी का चार्ज संभालते ही एक्शन में आयी छात्रा आन्या ने पुलिस अधिकारियो से कार्य करने के तरीके जाने।जिसके बाद एसीपी आन्या ने फरियादियों की शिकायते सुनी। महिला फरियादी रूपरानी निवासी निवासी दहियर थाना मोहनलालगंज ने लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके पति की मौत हो चुकी है बेटा गोलू शराब पीकर घर आता है ओर मारता है।जिसके बाद एसीपी आन्या ने हरकंशगढी चौकी इंचार्ज संजय वर्मा को सरकारी सीयूजी से फोन कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस घर पहुंची तो बेटे ने गलती मानते हुये आगे से मां के साथ बदसलूकी ना करने की बात कहते हुये माफी मांगी।दूसरी शिकायत महिला सुमन निवासी गोविंदपुर थाना मोहनलालगंज ने करते हुये बताया उनका पति राम प्रकाश आये दिन शराब पीकर घर आकर उसके व बच्चो के साथ मारपीट करता है और घर से निकालने की धमकी देता है।एसीपी आन्या ने महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल सरकारी सीयूजी से हल्का दारोगा को फोन कर मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद हल्का दारोगा ने मौके पर पहुंचकर महिला के पति को समझाये हुये दोबारा से मारपीट करने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।जिसके बाद उसने पत्नी से गलती मानी।दोनो ही पीड़ित महिलाओ को शिकायत के एक घंटे के अंदर ही नवनियुक्त एसीपी आन्या शुक्ला ने न्याय दिलाकर पुलिस का भरोसा आम जनमानस में कायम किया।एसीपी बनीं आन्या शुक्ला ने कहा कि मिशन शक्ति बालिकाओं को आत्मविश्वास देने और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करने का एक प्रभावी प्रयास है। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया और कार्यप्रणाली से अवगत कराया।उन्होने सीएम, डीजीपी,पुलिस कमिश्नर,डीसीपी समेत एसीपी का आभार जताया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया इस पहल का उद्देश्य बेटियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी मौजूद रहे।

सरकारी जीप में बैठकर पहुंची पिंक बूथ…
एसीपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायते सुनने के बाद एसीपी आन्या शुक्ला सरकारी वाहन से एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के साथ मोहनलालगंज बस स्टाप पर बने महिला पिंक बूथ पहुंची।जहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियो से उनके कार्य करने के तरीके जाने और शिकायत रजिस्टार समेत चेक करते हुये पिंक बूथ पर आने वाली महिलाओ को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिये।

कस्बे में पैदल भ्रमण कर महिलाओ व छात्राओ को किया जागरूक..
नवनियुक्त एसीपी आन्या शुक्ला ने पिंक बूथ का निरीक्षण करने के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियो संग कस्बे में पैदल गश्त कर रास्ते में महिलाओ व छात्राओ को रोकरक उनकी सुरक्षा से जुड़े कानूनो की जानकारी देने के साथ ही जागरूकता से जुड़े पम्पलेट भी बांटे।

कोतवाली में बनी महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण…
एक दिन की एसीपी बनी छात्रा आन्या शुक्ला ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय का आदि का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ओर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो से सवांद किया।नवनियुक्त एसीपी आन्या शुक्ला ने कोतवाली में आयोजित गोष्ठी में नवजीवन इंटर कालेज की छात्राओ व क्षेत्रीय महिलाओ को उनकी सुरक्षा से जुड़े कानूनो की जानकारी देते हुये जागरूकता पम्पलेट भी बांटे।

Related Articles

Back to top button
Close