उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दबंगों ने किसान की जमीन पर किया अवैध कब्जा

दबंगों ने किसान की जमीन पर किया अवैध कब्जा

आरोपी पीड़ित को एससी/एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की धमकी, तहरीर के बाद भी बंथरा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। कुरौनी थाना बन्थरा के निवासी कैलाश प्रकाश शुक्ला की भूमि गाटा सं०-1658 रकबा 0.165 हे० व 1676 की संक्रमणीय भूमि पर कृपाला पत्नी स्व० बन्ना एवं राजेश, हरिकेष, सर्वेश पुत्रगण स्व० पुत्रगण, सरोज पत्नी जगदीश और जगदीश पुत्र अज्ञात द्वारा पीड़ित की पैतृक भू-सम्पत्ति पर कब्जा करके खेत की खुदाई, जुताई व बुआई करते रहते हैं।

पीड़ित द्वारा जब इसका विरोध किया तो यह लोग एक राय बनाकर इकट्ठा होकर माँ, बहन की गालियाँ देते हुए एस०सी०,एस०टी० एक्ट के तहत मुकदमा लिखाने की धमकी देकर जबरन पीड़ित की खेतिहर भूमि पर कब्जा कर रखा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी धमकी भी देते हैं कि जब ग्राम प्रधान हमारे साथ है, तो तुम हमारा कुछ नही कर पाओगे।

फर्जी मुकदमा लिखाने की धमकी से पीड़ित उसका परिवार बेहद डरा हुआ है। पीड़ित द्वारा जब बन्थरा पुलिस को तहरीर दी गयी तो पुलिस कार्यवाही करने के बजाय उल्टे पीड़ित को ही धमका रही है।

Related Articles

Back to top button
Close