उत्तर प्रदेशलखनऊ

अक्षय ज्ञानधारा प्रकल्प चलायेगा युगान्तर ट्रस्ट

रामनाथ रावत
सिधौली/सीतापुर। सिधौली नगर की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्था युगान्तर एजूकेशनल ट्रस्ट उच्च स्तरीय शोध को प्रोत्साहित करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अक्षय ज्ञान धारा नाम से एक नया प्रकल्प शुरू कर रही है।

संस्था के प्रबन्ध-न्यासी अधिवक्ता अनूप कुमार ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान युवा मार्गदर्शन और सतत क्षैणिक सहायता की अनुपलब्धता के कारण अवसर खो देते हैं और समाज को भी एक प्रतिभावान व्यक्ति की सेवाएं नहीं मिल पाती हैं। इसके लिए ट्रस्ट ने अक्षय ज्ञान धारा के नाम से प्रकल्प चलाने का निर्णय लिया है। इसके ज़रिए इच्छुक युवाओं को शोधकार्य और सिविल सर्विसेज तथा शिक्षा क्षेत्र में रोजगार पाने की तैयारी के लिए परामर्श और मार्गदर्शन दिया जायेगा।

संस्था ने इस प्रकल्प का प्रभारी संस्था के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य एवं जगदीश सरन हिन्दू पी0जी0 कालेज, अमरोहा के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेश कुमार वर्मा को बनाया है। उन्होंने बताया कि वस्तुतः यह प्रकल्प प्रो0 वर्मा द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से अमरोहा में चलाया जा रहा है और उनके मार्गदर्शन में कई विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा पास की है और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की है।

Related Articles

Back to top button
Close