सड़क दुघर्टना में पत्रकार मदन यादव की मौत

सड़क दुघर्टना में पत्रकार मदन यादव की मौत
——————
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नाथ निवासी पत्रकार मदन यादव की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गई है। दुर्घटना जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। पत्रकार की मौत के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई। दरअसल,मदन यादव शुक्रवार को बाइक से खैराबाद गए हुए थे वापस आते समय खैराबाद थाना क्षेत्र में आईटीआई तिराहे के निकट एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। लोगों का कहना है कि टक्कर लगने से पत्रकार मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
पत्रकार के निधन पर उपजा के जिलाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा, अनिल विश्वकर्मा, अशोक यादव, हिमांशु सिंह मोनू, रविंद्र तिवारी, आनन्द तिवारी, अमित शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, अवनीश मिश्रा, श्याम प्रकाश शुक्ला, सुनील शर्मा, पुलकित शर्मा, अनुज सक्सेना, महेश कश्यप, विनीत पांडेय, अर्पित सिंह, अनुराग आग्नेय, अनूप तिवारी,आदि पत्रकारों ने शोक जताया है।




