बंथरा पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

राहुल तिवारी
लखनऊ। अवैध शराब मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे शातिर अपराधी शत्रुघ्न निवासी खटोला बंथरा को बंथरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बंथरा धनंजय सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मध्य कमिशंरेट लखनऊ व सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर लखनऊ के कुशल नेतृत्व में थाना बन्थरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना बन्थरा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 76/21 धारा 60 आबकारी अधनियम व 272 में वांछित चल रहे अभियुक्त शत्रुघन निवासी खटोला थाना बन्थरा लखनऊ उम्र लगभग 45 को मंगलवार को 12.10 बजे खटोला से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
वांछित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवम पांडे, उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, कान्सटेबिल दीपक व अभय कुमार शामिल रहे।




