बन्थरा के बेंतीगांव में कल पहुँचेंगे पहलवान विराट दंगल के साथ भव्य मेले का आयोजन: सोनू तिवारी

बन्थरा के बेंतीगांव में कल पहुँचेंगे पहलवान विराट दंगल के साथ भव्य मेले का आयोजन: सोनू तिवारी
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले पहलवानों को पुरुष्कार और सम्मान से होंगे अलंकृत
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
सरोजनीनगर । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दंगल प्रेमियों व पहलवानों को अपनी कुश्ती की कला को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्राप्त होने का समय बन्थरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेंती में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार O4 अक्टूबर को प्राचीन काल से निरन्तर, इस दंगल का आयोजन किया जा रहा है ।
आज के होने वाले इस आगामी दंगल में दूर-दराज के ग्रामीण पहलवान व अन्य जनपदों से पहलवान आकर, अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करेंगे, दंगल के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बच्चों के लिए झूलों और खिलौनों की दुकानें व मिठाइयों की भी दुकान वृहद स्तर पर सजेगीं।
मेला अध्यक्ष सोनू तिवारी ने समस्त वीर शूरमाओं को अपनी पहलवानी का दमखम व दंगल में अपने बाहुबल का जलवा दिखाने का आह्वाहन कर रहें हैं । दंगल में जो बाहुबली सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उनको पुरुष्कार और उचित सम्मान से मेला कमेटी द्वारा अलंकृत भी किया जाएगा । समस्त क्षेत्रवासी दंगल में कुश्ती और मेले का आनन्द लेकर पहलवानों का उत्साह बढाने में अपना योगदान दें ।




