बैकांक से आये यात्री से कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 26 लाख का सोना

बैकांक से आये यात्री से कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 26 लाख का सोना
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। कस्टम अधिकारियों द्वारा तस्करों पर लगाम लगाए जाने के लिए काफी कोशिश की जा रही है। लेकिन तस्करी के मामले थमते नजर नही आ रहे है। कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को फिर चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार की देरशाम कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 419 ग्राम सोना बरामद करने का दावा किया है।
अधिकारियों द्वारा पकड़े गये इस सोने की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 26.89 लाख रूपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारी सोने को जब्त करने के साथ ही यात्री को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
थाई एयर एशिया की उड़ान (एफडी-146) बैंकाक से शाम 06ः50 बजे रवाना होकर रात नौ बजे चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचती है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस विमान से आए एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने आशंका के आधार पर रोक लिया और उसकी तलाशी देने के साथ ही पूछतांछ भी की। लेकिन यात्री ने कुछ नही बताया।
यात्री के पास एक सूटकेस था, जिसमें अतिरिक्त रूप से स्कू लगाए गए थे। अधिकारियों ने उसका सूटकेश के खोलकर देखा तो एक स्क्रू में सोने के 36 टुकड़े भरे हुए थे। बताया जाता है कि यात्री के पास से बरामद हुए सोने का वनज 419 ग्राम है और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत 26,89,980 रूपये बताई जा रही है।



