उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हरौनी गाँव में कलश यात्रा के साथ हुई महायज्ञ और संत समागम की शुरुआत

हरि अनंन्त, हरि कथा अनंन्ता…

हरौनी गाँव में कलश यात्रा के साथ हुई महायज्ञ और संत समागम की शुरुआत

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बन्थरा क्षेत्र के कटी बगिया मोहान मार्ग पर स्थित हरौनी गाँव में गुरूवार को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत की गई। श्री रूद्र महायज्ञ एवं सन्त महासम्मेलन के सह आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान ने बताया कि श्री झांडेश्वर महादेव मन्दिर से संई नदी के तट से जल भरकर पूरे हरौनी गाँव में कलश यात्रा निकाली गई और कलश स्थापना के बाद श्री रूद्र महायज्ञ की शुरुआत हुई।

कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय हरौनी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ कलश यात्रा के साथ चले। झाणेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में अयोध्या काशी व अन्य धामों से भी सन्त आ चुके हैं और सन्तों का आवागमन लगातार जारी है।

हरि अनंन्त हरि कथा अनंन्ता बिनु हरि कृपा मिलहि नही संता कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तभी संतों का आशीर्वाद मिलता है वरना विद्वान व तपस्वी संतों की कृपा मुश्किल है। हरौनी गाँव वासियों पर हरि की कृपा है क्योंकि कि इस पावन गाँव में राजा दशरथ द्वारा सांई नदी तट पर स्थापित झाणेश्वर शिव मन्दिर में स्वयं भोलेनाथ विराजमान है तो स्वभाविक है कि इस गाँव के व क्षेत्र के लोगों पर भोले बाबा की कृपा बनी ही रहती है।

श्री रूद्र महायज्ञ एवं सन्त महासम्मेलन में देश के महान संत विद्वानगण का समागम होगा और एक बार फिर हरौनी गाँव व अपने क्षेत्र की भूमि महान संतों के पग पड़ने से धन्य एवं कृतार्थ होगी। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक बालस्वामी अवधेन्द्रप्रपन्नाचार्य जी महाराज व यज्ञ संयोजक राजेश सिंह चौहान ने कहा कि 10 मार्च को पूर्ण आहूति के साथ समापन व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।

महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में महा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा। सह संयोजक राजेश सिंह चौहान ने बताया इस महा यज्ञ व सन्त सम्मेलन में अयोध्या धाम से श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज, काशी से श्री नरेन्द्रान्द सरस्वती जी महाराज लखनऊ से डाक्टर विवेक तागड़ी, अयोध्या से श्री रामसेवक दास जी रामायणी श्री तुलसी दास महाराज जी सहित तमाम संत हरौनी गाँव की पावन भूमि पर स्थित झाणेश्वर शिव मन्दिर पधार कर लोगों को कृतार्थ करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close