सिर में चोट लगने से हुई थी प्रापर्टी डीलर की मौत

सिर में चोट लगने से हुई थी प्रापर्टी डीलर की मौत
अमौसी रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला था शव
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद दर्ज किया हत्या का मुकदमा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ| घर में जन्मदिन मनाने निकले प्रॉपर्टी डीलर का शव बुधवार को सुबह अमौसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी लेकिन गुरूवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है की प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर पहले किसी चीज से मारा गया था जिससे उसके सिर में हेड इंजरी निकली है व दूसरी जगह भी चोट के निशान आए हैं सरोजिनी नगर हाइडल कॉलोनी इलाके में स्कूटर इंडिया में सेवानिवृत्ति राज नारायण परिवार सहित रहते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले उनके बेटे प्रभात कुमार 32 का मंगलवार को जन्मदिन था प्रभात जन्मदिन मनाने जाने की बात कह कर 8:00 बजे घर से निकले थे रात 11:00 बजे नारायण ने बेटे को काल की तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया और उन्हें बताया कि मोबाइल उसे पड़ा मिला था उसने नारायण से मोबाइल फोन ले जाने की बात कही तो उन्होंने इतनी रात में आप आने में असमर्थता जताई इस पर अजनबी ने अमौसी चौकी पर मोबाइल देने की बात कही बुधवार सुबह अमौसी स्टेशन मास्टर ए एच खान ने पुलिस को सूचना दी थी कि किसान पथ अंडरपास की कुछ दूरी पर रेल लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान प्रभात के रूप में की और परिजनों को सूचना दी परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अमौसी चौकी से प्रभात का मोबाइल व डेबिट कार्ड परिजनों को मिला इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर शैलेंद्र गिरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है



