उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसान नेता के साथ बंथरा पुलिस के द्वारा की गई मारपीट से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग

 

 

लखनऊ। बंथरा पुलिस के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश प्रभारी के साथ कि गयी अभद्रता व मारपीट से नाराज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय महासचिव हरनाम सिंह “नेता जी” के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन बनी मोहान मार्ग स्थित कटी बगिया के पास सांई मन्दिर प्रांगण किया गया। किसान नेताओ ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

किसानों का यह प्रदर्शन बन्थरा पुलिस की लगातार तानाशाही जनता का उत्पीड़न बन्थरा क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतों एवं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के युवा प्रदेश प्रभारी विकास सिंह पटेल एडवोकेट के साथ बन्थरा थाने के दरोगा जितेन्द्र दुबे व बन्थरा प्रभारी जितेन्द्र सिंह के ड्राइवर ( हमराही) राहुल कुमार द्वारा की गई मारपीट को लेकर किया गया।

घटना बीते 15 अक्टूबर की है जब विकास पटेल अपने भाई के साथ गाड़ी से कटी बगिया स्थित सांई मन्दिर दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन हरौनी रेलवे क्रासिंग पर काम चलने की वजह से बन्थरा पुलिस द्वारा कटी बगिया में बैरियर लगा था जिस पर सिपाही राहुल कुमार ने आपत्ति जताई दीपक ने कहा कुछ गाड़ियों को क्यों जाने दिया जा रहा है कानून सभी के लिए है और मैं हरौनी तो जा नहीं रहा हूँ जिसके बाद थाना प्रभारी के हमराही सिपाही ने दीपक व उनके भाई को जबरन गाड़ी से खींच लिया और दरोगा जितेन्द्र दुबे भी आ गए और सभी पुलिस कर्मियों ने किसान नेता के साथ जमकर मारपीट की स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह से शांत हुआ।

जिसको लेकर रविवार को किसान नेता हरनाम सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर को दिये मांग पत्र में कहा कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ 20 अक्टूबर तक मुकदमा दर्ज न किया गया तो तो किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा कटी बगिया मोहान मार्ग (कन्नौज मार्ग) को जाम करने का काम करेगी जिसकी जिम्मेदारी बन्थरा पुलिस की होगी।

बता दे पुलिस कमिश्नर व एक अपर महाधिवक्ता के बेहद करीबी थाना प्रभारी बन्थरा जितेन्द्र सिंह जैसे कोतवाल काफी दिनों से सुर्खियों में है और ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं लेकिन पुलिस कमिश्नर साहब मौनी अमावस्या का व्रत काफी दिनों से धारण किये हुए हैं जिसके कारण बन्थरा प्रभारी अपनी तानाशाही चला रहे हैं जिससे बन्थरा क्षेत्र की आम जनता बेहद परेशान है इतना ही नहीं कोतवाल साहब जिसे चाहते हैं थाने व हरौनी चौकी में उसी की तैनाती होती है शायद इतना बड़ा रसूख तो गोरखपुर व्यपारी कांड के दोषी इन्स्पेक्टर जो इस समय जेल में है जे एन सिंह का भी नहीं होगा। लेकिन आज अधिकारियों की अनुकम्पा से जनता त्राहि माम् कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close