नगवा नाले में डूबकर छात्र की मौत

नगवा नाले में डूबकर छात्र की मौत
निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था प्रियांशु
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बथरा में बुधवार की देर शाम नगवानाल में एक छात्र की डूब कर मौत हो गई। परिजनों द्वारा छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। बंथरा के नरेरा निवासी किसान संतोष यादव का बेटा प्रियांशु उम्र 14 वर्ष निजी विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था।बुधवार की दोपहर घर से साइकिल लेकर निकले थे। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोज -बीनशुरू कर दी। लेकिन प्रियांशु का कहीं अता पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने नगवा नल के पास जाकर देखा उसकी वहीं पर साइकिल खड़ी हुई थी।
शंका होने पर गांव के गोताखोरों द्वारा काफी देर तक नगवा नाला उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद सुबह 800 बजे शौच करने गए लोगों ने प्रियांशु का शव नगवा नाले में उतरता देखकर उसके परिजनों को खबर दी। घर में प्रियांशु की खबर नगवा नाल में डूबने की पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने नगवा नाले से शव बाहर निकाल कर प्रियांशु का अंतिम संस्कार कर दिया।



