फर्जीवाड़ा कर आवास विकास परिषद का पार्क बेचने वाला समिति का अध्यक्ष गिरफ्तार

राहुल तिवारी
लखनऊ। ऋषि वशिष्ठ सहकारी आवास समिति सरस्वती पुरम रायबरेली लखनऊ रोड के पूर्व अध्यक्ष पीजीआई पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर आवास विकास परिषद का पार्क बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले समिति के पूर्व सचिव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
देवीशंकर पाण्डेय है जो कि ऋषि वशिष्ठ सहकारी आवास समिति सरस्वती पुरम रायबरेली लखनऊ रोड का पूर्व अध्यक्ष रहा है इसने इसी समिति मे रहते हुए आवास विकास परिषद के अपर आवास आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर का अनुमोदन पत्र बनवाकर समिति का सार्वजनिक पार्क बेचने का काम किया था। जिसके चलते भ्रस्टाचार के आरोप मे बुधवार को थाना पीजीआई के द्वारा मुकदमा संख्या 296/18 मे गिरफ्तार क़र जेल भेजा गया है।
आपको बता दे ये व्यक्ति भूमाफिया भी है इस पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज है इसी जबकि इस मामले मे पूर्व सचिव निखिल मौर्या को भी पीजीआई पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चूका है।




