वन विभाग और बंथरा पुलिस की मिली भगत से लतीफ नगर गांव में धड़ले से हो रही है हरे भरे पेड़ों की कटान

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।बंथरा इलाके के लतीफ नगर गांव में वन विभाग व बन्थरा पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ो को लकड़ी माफियाओ द्वारा धराशायी कर दिया गया।संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पेंडो की की जा रही हरे भरे पेड़ो की कटाई की जानकारी होते भी मौन बने हुए है।
थाना बंथरा के लतीफ नगर गांव में वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दिन दहाड़े हरे भरे महुआ के लगभग आधा दर्जन पेड़ो पर लकड़ी माफिया द्वारा आरा चला दिया गया।लकड़ी माफिया ठेकेदार अर्पित उर्फ तेरा ने स्थानीय पुलिस व वनविभाग को किसी तरह का कोई भय नहीं है ।बंथरा पुलिस की मिली भगत से लतीफ नगर गांव में खड़े आधा दर्जन महुआ के हरे भरे पेड़ो को लकड़ी माफिया द्वारा धराशायी कर दिया गया ।
ऐसे ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते ही अगर हरे भरे पेड़ो की कटान होती रही तो पर्यावरण का क्या होगा ।मालूम हो की पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए सरकार भी प्रत्येक वर्ष लाखो पेड़ो का पौध रोपण करवाती है ।बावजूद इसके भी अगर वन विभाग एवम स्थानीय पुलिस ने अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो धारा पर पेड़ो का अभाव हो जाएगा ।




