उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बिजली विभाग की एक मुक्त समाधान योजना के तहत बंथरा के ऐन गांव में लगा शिविर

बिजली विभाग की एक मुक्त समाधान योजना के तहत बंथरा के ऐन गांव में लगा शिविर

40 लोगों ने शिविर में कराया पंजीकरण

डेढ़ लाख से अधिक की हुई राजस्व वसूली

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। राज्य सरकार की पहल पर बिजली विभाग द्वारा किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों और औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं के लिए चलाई जा रही एक मुक्त समाधान योजना के तहत सोमवार को सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम सभा ऐन में विद्युत वितरण खंड शेष द्वितीय के तहत खुर्रामपुर पावर हाउस के अवर अभियंता संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया व 20 लोगों ने योजना का लाभ लिया।

कैम्प में लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपये का राजस्व जमा किया गया। यह जानकारी अवर अभियंता खुरूमपुर पावर हाउस संदीप कुमार सिंह ने देते हुए बताया की कैंप के माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में आसानी रहेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना बकाया भुगतान चाहे वह ट्यूबवेल का हो चाहे वह घरेलू कनेक्शन हो व अन्य कनेक्शन का भुगतान नियमित कर सकेंगे।

अवर अभियंता ने कहा कि यह कैंप नियमित रूप से गांव गांव में लगाया जायेगा। मंगलवार को कैंप का आयोजन नारायणपुर ग्राम सभा में किया जाएगा। बता दें की एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत 8 नवंबर से हुई है जो कि 31 दिसंबर तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close