मुर्गी फार्म से उठ रही दुर्गंध वा मक्खियों के आतंक से ग्रामीणों में दिखी नाराजगी

मुर्गी फार्म से उठ रही दुर्गंध वा मक्खियों के आतंक से ग्रामीणों में दिखी नाराजगी
तिरवा गांव के ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म का घेराव कर किया प्रदर्शन
सूचना पर पहुंची पुलिस फॉर्म मालिक को बुलाकर निराकरण के लिए एक सप्ताह का मांगा समय
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ। राजधानी के बंथरा क्षेत्र के तेरवा गांव में मुर्गी फार्म से उठ रही दुर्गंध और मक्खियों के आतंक से लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर शुक्रवार को तेरवा गाँव के लोगों ने मुर्गी फार्म का घेराव कर प्रदर्शन किया। मुर्गी फार्म से पैदा होने वाली मक्खियों से लोगों के घरों में मक्खियों का अंबार लगा रहता है । जिसको लेकर संक्रमण बीमारियों का खतरा बना रहता है । जिसको लेकर ग्राम वासियों ने एंटीवायरस दवाई का छिड़काव करने की मांग की है ।
फैक्ट्री के घेराव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरौनी चौकी पुलिस ने मुर्गी फार्म मालिक को बुलवाया। मालिक अब्दुलसत्तार ने ग्राम वासियों से एक हफ्ते का समय मांग कर आश्वासन दिया है की वे एंटीवायरस दवाई का छिड़काव कराकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलायेगे । जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया |




