संकल्प परिवार ने अनोखे अंदाज में मनाई गांधी जयंती

गरीब असहाय बच्चों को नाश्ता कराने के साथ ही निशुल्क स्टेशनरी का वितरण कर पढ़ाई के लिए किया प्रेरित
लखनऊ। अक्षम असहाय का बने सहारा सहयोग आपका संकल्प हमारा इसी संकल्प के साथ समाजसेवी आशीष मिश्रा ने गांधी जयंती पर गरीब असहाय परिवारों के बच्चों में किताब, कॉपी, व स्टेशनरी का वितरण किया।
गांधी जयंती के अवसर पर राष्टपिता माहात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम के आयोजक एवं समाज सेवी आशीष मिश्रा ने महात्मा गांधी की विचारधारा को याद करते हुए
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सामने पराग डेयरी अक्षम असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बच्चों के बीच पहुंच कर संकल्प ग्रुप ने स्कूल बैग ,कॉपी, किताब पेंसिल ,कलर बुक ,कलर बांटकर बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताया और उनको पढ़ाई के लिए जागरूक किया साथ ही आशीष मिश्रा ने बच्चों को नाश्ता कराया जिसमें समोसे, फल ,बिस्किट, आदि का वितरण कर छोटे बच्चों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखने को मिली। इस प्रोग्राम में संकल्प ग्रुप के सदस्य नीतू राय, प्रतिक्षा सैनी, रामचंद्र जी, रमाकांत मिश्रा जी, रितु शाह , मिथिलेश , अजय तिवारी, शुभम द्विवेदी, विक्रमजीत सिंह ,देवेंद्र मौर्या ,राजीव चौधरी , राहुल यादव, अनुराग शुक्ला ,आशीष मिश्रा आदि शाह, एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे और सभी ने संकल्प लिया इसी प्रकार अक्षम असहाय लोगो की सेवा निरंतर जारी रहेगी.



