ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की भैंसे छोड़कर भागा गिरोह
सिधौली/सीतापुर। थाना कमलापुर अन्तर्गत ग्राम सरौरा खुर्द में बीती रात ग्रामीणों की सतर्कता से भैंस चोरों का एक गिरोह चोरी की भैंसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने भैस मालिक को भैंसें सौंप दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरौरा कला के मजरे सरौरा खुर्द में कुछ ग्रामीण रात में खेत की सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने कुछ लोगों को गांव के पूर्व दिशा में स्थित नहर की ओर से जंगल की तरफ चार भैंसें ले जाते हुए देखा। किसानों को शक हुआ कि इतनी रात में भैंसें कहाँ ले जाई जा रही हैं। कपिल कुमार प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति, कैलाश प्रजापति, जर्रार खां और अमित कुमार प्रजापति आदि किसानों ने संदिग्ध लोगों कौ ललकारा और मदद के लिए शोर गुल करना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और चोरों को दौड़ा लिया। आसन्न खतरे को भांप कर चोर भैंसें छोड़कर भाग खडे़ हुए। घटना की सूचना गांव के सक्रिय युवा चंद्रशेखर प्रजापति ने फोन से क्षेत्राधिकार, सिधौली शोभित कुमार व थाना कमलापुर के प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक उमाकांत सविता हमराहियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पता लगाकर भैंस स्वामी ग्राम नसीरपुर निवासी राजेंद्र कुमार को भैंसें सौंप दीं। उप निरीक्षक उमाकांत सविता ने ग्रामीणों की सतर्कता और साहस की सराहना की। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी स्थानीय लोग चोरों को पड़कर पुलिस को सौंप चुके हैं




