एसडीएम के लगातार औचक निरीक्षण से लोगों में मचा हड़कंप विद्यालय में हटवाया अतिक्रमण

उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने विद्यालय का हटवाया अतिक्रमण_
गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी डा अवनीश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर जाकर के खाद की दुकान को चेक किया दुकानदार के पेपर व स्टॉक पूरा होने पर उसकी सराहना की उसके तत्पश्चात ग्राम पंचायत पिपरिया कप्तान विद्यालय में औचक निरीक्षण कर विद्यालय में अतिक्रमण देखा तो उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाते हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने को निर्देशित किया।
तत्काल उप जिलाधिकारी ने ब्लॉक के अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर चलवा करके तुरंत अतिक्रमण हटा दिया अब विद्यालय पहले से खूबसूरत और जितने भी कीड़े मकोड़े से विद्यालय के छात्र अध्यापक अध्यापको को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अतिक्रमण मुक्त हो करके छात्र छात्राओं के लिए खेलने का सुदृढ़ स्थान बन गया है ग्राम पंचायत वासियों ने उपजिलाधिकारी के इस कार्य की सराहना की है।
 
					 
					


