उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

समग्र चेतना लखनऊ

लखनऊ।सरोजनीनगर इलाके में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के पचपेड़वा निवासी पवन अवस्थी को थाना प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सैलेंद्र गिरी के नेतृत्व में शिवाकांत उम्र तीस वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट पौथिया , थाना लालपुरा ,जनपद हमीर पुर द्वारा सूचना दी गई की मेरी बहन की हत्या की तहरीर दी।तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना में धारा तीन सौ दो का विलोपन करते हुए अभियुक्त पवन अवस्थी निवासी पचपेड़वा ,लखीमपुर खीरी का नाम आया ।

जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।जिसे न्यू गुडौरा पुल के करीब शहीद पथ पर बने शहीद स्मारक के पास से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त पवन अवस्थी को जुर्म के नियमानुसार विधिक कार्य वाई की जा रही है ।पकड़े गए अभियुक्त ने पूछ ताछ में बताया की बंधक बैंक की बाराबंकी के दरियाबाद शाखा में एरिया मैनेजर के पद पर काम करता हूं ।तीन वर्ष पूर्व उन्नाव शाखा में मेरी मुलाकात सुशीला से हुई थी ।

इस समय सुशीला व में उन्नाव शाखा में कलेक्शन का काम करते थे। हम दोनों आपस में एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए थे हम दोनों लोगो में घनिष्ठता भी हो गई थी। दो माह पहले सुशीला की मध्य प्रदेश के एक लड़के के साथ सगाई हो गई ।यह बात मुझे बर्दास्त नही हुई ।सुशीला से काफी बात करने की कोशिश की लेकिन लगातार इग्नोर करती रही।इसी बात से नाराज होकर बीती पांच अगस्त को मैने सुशीला के होने वाले पति को अपनी और सुशीला की आपत्ति जनक वीडियो भेज दी और सुशीला को भी बता दिया की हमने तुम्हारी यह वीडियो आपके पति के पास भेज दी है ।छह अगस्त की सुबह पता चला की मेरी इस हरकत से सुशीला ने आत्महत्या कर ली है ।

Related Articles

Back to top button
Close