नालियां चोक होने और नाले की सफाई ना होने के कारण बंथरा के चक गांव में सड़क पर बह रहा है गंदा पानी

नालियां चोक होने और नाले की सफाई ना होने के कारण बंथरा के चक गांव में सड़क पर बह रहा है गंदा पानी
लोगों का आवागमन हुआ दूभर
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के दर्जनों गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त और जिम्मेदार अफसर कान में उंगली डाले बैठे हैं।
सरोजनीनगर विकासखंड ग्राम सभा अमांवा के मजरा चक में ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां पर नालियां चोक होने और नाले की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीण तमाम बार ग्राम प्रधान व सचिव से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आलम यह है कि रसूखदार जिम्मेदार इस ओर बिलकुल भी ध्यान नही दे रहे हैं।
हालत यह है कि सचिव से लेकर बीडीओ तक गांवों की समस्याओं को लेकर लगातार अनदेखी कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है चक गाँव में जलभराव की इस समस्या से गाँव में मच्छर व संक्रमण बीमारी फैलने का भी खतरा मडरा रहा है।




