उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

स्कूटर्स इण्डिया के भयंकर जाम में दोबारा फँसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

स्कूटर्स इण्डिया के भयंकर जाम में दोबारा फँसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

एन.एच.आई. व पी.एन.सी. निर्माण कम्पनी के अधिकारी नहींं सम्हाल पा रहे भीषण जाम प्रशासन और पुलिस मौन व्यापारी, यात्री, राहगीर परेशान

अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना

सरोजनीनगर । लखनऊ से कानपुर रोड़ पर बनाये जा रहे एलीवेटेड रोड़ के कारण स्कूटर्स इण्डिया चौराहे पर दोनो ओर लगभग 02 किमी० तक जाम हमेशा गौरी बाजार के दिन सोमवार व शुक्रवार को अत्याधिक लगता है । जिसकी जानकारी प्रशासन व स्थानीय पुलिस को रहती है।

भीषण रोड़ जाम के निस्तारण हेतु ओम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष सरोजनी नगर आदर्श व्यापार मण्डल द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन करके, एस०डी०एम० और एसी०पी० कृष्णानगर व एन०एच०आई० एवँ निर्माणाधीन कम्पनी पी०एन०सी० के मध्य जाम ना लगने पर दिये गये सुझावों पर समझौता हुआ, परन्तु कम्पनी द्वारा सुझावों को न मानने से जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है ।

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने काफिले संग उन्नाव जा रहे थे, तत्समय स्कूटर इण्डिया चौराहे पर लगभग 02 किमी० जाम लगा हुआ था । भीषण गर्मी और जाम की चपेट में फँस गये, दोबारा प्रदेश के डिप्टी सी०एम० जबकि वी०आई०पी० निकलने की जानकारी सभी रूट थानों को पहले से ही दी जाती है । परन्तु ट्रैफिक व्यवस्था उनके आते —आते और बद से बदतर हो गयी ।

यहाँ तक कि स्वयँ एसी०पी० पुलिस, कृष्णानगर ने चौराहे पर सम्हाली ट्रैफिक व्यवस्था, तब भी डिप्टी सी०एम० को स्कूटर्स इण्डिया का चौराहा पास कराने में लगभग 20 मिनट तक, लखनऊ और कानपुर की ओर रास्ता खोला गया । जबकि इसके पूर्व भी बृजेश पाठक द्वारा, यहीं पर जाम में फँसकर पैदल यात्रा की थी, परन्तु पी०एन०सी० कम्पनी व एन०एच०आई० अधिकारियों पर कोई इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही जाम की समस्या पर समाधान निकाला । डिप्टी सीएम की फ्लीट निकल जाने के बाद सड़क पर अफरा—तफरी का माहौल बन गया, पुलिस ने राहगीरों को रोकने में काफी मशक्कत करते हुए, कहीं अभद्रता भी करनी पड़ी, जिससे राहगीरों व स्थानीय नागरिको एँव व्यापारियों में रोष देखने को मिला ।

Related Articles

Back to top button
Close