नगवा नाले में उतराता मिला युवक का शव

नगवा नाले में उतराता मिला एक सप्ताह नगवा नाले में डूबे हुए युवक का शव
बन्थरा के नरेरा गाँव में रिश्तेदारी में आया था युवक
उन्नाव के शुक्ला गंज का रहने वाला था मृतक काली प्रसाद
समग्र चेतना/ लखनऊ
लखनऊ। बंथरा इलाके में एक सप्ताह पूर्व अपने साथी के साथ नहाने गया 45 वर्षीय मजदूर काली प्रसाद गहरे नाले मे डूब गया था ।इसके साथ गए दोस्तो ने शोर मचाया था ।जिसके बाद ग्रामीण ने खोजबीन करना शुरू कर दिया था।
काली प्रसाद को खोजने के लिए नाले में कूद गए थे ।बावजूद इसके भी सूचना पाकर मौके पर गोताखोरो ने काफी खोजा।इसी बीच एस डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी ।देर रात तक काली प्रसाद का शव नहीं मिल सका था।
पुलिस के मुताबिक काली प्रसाद जनपद उन्नाव के शुक्लागंज स्थित कंचन नगर निवासी का निवासी था काली प्रसाद बंथरा के नारेरा गांव अपने ननिहाल हरुशचंद्र के घर आए हुए थे ।
काली प्रसाद बीती बुधवार को एक सप्ताह पहले लगभग दस बजे दिन में गांव के ही मनीष व एक अन्य के साथ गया था और नगवा नाले में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और वह वही डूब गया।डूबते देख उनके साथियों ने बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया था।साथियों ने बचाने का पूरा प्रयास किया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ।
इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गई थी मौके पर पहुंची बन्थरा पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर काफी खोजा ,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। न मिलने पर एस डी आर एफ को भी बुलाया गया था।जिसने नाले में करीब दो किलोमीटर तक खोज की थी लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली।
बावजूद इसके करीब छह दिन बीतने के बाद काफी दूर बनी स्थित नाले में काली प्रसाद का शव उतरा ता मिला।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया जिसकी स्थानीय लोगों ने काली प्रसाद के रूप में पहचान की ।पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
 
					 
					



