हरौनी पुलिस चौकी में पहले कभी किसी इंचार्ज को नही मिली इतनी शानदार विदाई

हरौनी पुलिस चौकी में पहले कभी किसी इंचार्ज को नही मिली इतनी शानदार विदाई
प्रधानों, सर्राफ एसोसिएशन, व्यापारियों के अलावा क्षेत्रीय जनता भी निवर्तमान चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल के विदाई समारोह में हुई भावुक
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। बन्थरा थाने की पुलिस चौकी हरौनी में तैनात रहे दरोगाओं में शायद ही पहले चौकी इंचार्ज मून्ना लाल है जिनकी विदाई समारोह में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व सरार्फा एशोसिएशन के अध्यक्ष सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने उन्हें भविष्य के लिए सुभकामनाएं दी तो चौकी क्षेत्र की जनता भी उन्हें विदा करते हुए भावुक हो गई। बता दें अभी कुछ दिन पूर्व ही उपनिरीक्षक मुन्नालाल का तबादला हरौनी चौकी इंचार्ज से निगोहां थाने हुआ है।
भावूक दिखे स्थानीय लोगों व हरौनी के लोगों ने कहा कि मुन्ना लाल सबको साथ लेकर चलते थे, अपराधी भी उनसे कांपते थे यहाँ तक लोगों का यह भी कहना था कि हरौनी में शाम को काफी हुड़दंग होता था शराब की दुकानों पर लडाई झगड़ा होता था जिसे निवर्तमान चौकी इंचार्ज ने खत्म कराया। दरियापुर, ऐन के नटखेड़ा तेरवा में अवैध शराब काफी हद तक बनना बंद हो गई।
इससे पहले दर्जनों चोरियां हुई लेकिन किसी का भी खुलासा नहीं हुआ भाजपा नेता विरेंद्र ज्वैलर्स ने कहा कि मेरी दुकान पर भी बड़ी चोरी दो साल पहले हुई थी लेकिन खुलासा आज तक नहीं हुआ वही विदाई समारोह में पहुंचे लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने कहा की हरौनी में राजेश ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने 1 सप्ताह के अंदर खुलासा कर दिया और 100% माल बरामद भी किया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है मुझे वह मेरे सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को उनके स्थानांतरण का दुख है लेकिन पुलिस की नौकरी में यह सब चलता ही रहेगा।
अध्यक्ष ने कहा हरौनी में तरह तमाम चौकी इंचार्ज के समय में चोरियां तो हुई लेकिन खुलासे आज तक नही हो पाया। दरोगा मन्नालाल के हरौनी चौकी इंचार्ज रहते यह पहली ऐसी घटना है जिसका खुलासा 1 सप्ताह में किया अगर ऐसे ही पुलिसकर्मी निर्भीकता एवं रुचि लेकर कार्य को करें तो सफलता भी मिलेगी और अपराध भी कम होंगे। वही मुन्नालाल ने लोगों से कहा कि आप लोग का प्यार मुझे सदैव मिला मैं जब तक हरौनी चौकी में रहा मुझे सभी का साथ मिला।
उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के अंदर अच्छे आदर्श वह अच्छी टीम हो तो समाज में भी उसको सम्मान मिलेगा और अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस को बेहतर सहयोग मिलेगा। विदाई समारोह में भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी अतुल सिंह माखन, प्रधान प्रतिनिधि हरौनी समर सिंह शेरा, प्रधान प्रतिनिधि रहीम नगर पड़ीआना गोविंद प्रताप शुक्ला, देवेश कुमार पांडे उर्फ मोनू पत्रकार, इदरीश खान, मिथिलेश रावत और प्रधान प्यारे लाल यादव, भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान, बांकेलाल नेता सहित सभी चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे मुन्नालाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।




