भूमि बेच देने के बाद भी क्रेता को कब्जा नहीं दे रहा दबंग

सिधौली/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम खालेगढ़ी में एक दबंग द्वारा पूरे पैसे लेकर भूमि बेच देने के बाद दहशत के बल पर कब्जा बनाये रखने और क्रेता को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधौली नगर के मोहल्ला प्रेमनगर (उत्तरी) निवासिनी रामदुलारी ने 2021 में एक खेत गाटा संख्या-506 रकबा 0.918 हे0 का 1/3 भाग स्थित ग्राम खालेगढ़ी, परगना गोंदलामऊ, तहसील सिधौली, जिला सीतापुर ग्राम खालेगढ़ी के ही रहने वाले छविनाथ से खरीदा था।
सामान्य प्रक्रिया के तहत खेत का राजस्व अभिलेखों में दाखिल खारिज भी हो चुका है। इसके बावजूद छविनाथ रामदुलारी को खेत पर कब्जा नहीं दे रहा है। वह जब भी अपनी भूमि को जोतवाने की कोशिश करती है। छविनाथ जाबेजा गाली गलौज करता है और मारपीट पर आमादा हो जाता है।
रामदुलारी ने उपजिलाधिकारी. सिधौली को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी कि विपक्षी एक दबंग और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और गरीब लोगों को ठगने और उनके साथ बेईमानी के लिए कुख्यात है।
प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने थाना संदना को कार्रवाई के निर्देश दिए थे परन्तु उसके प्रभाव के कारण संदना पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पीड़िता ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।




